परीक्षा घोटाला: फीस बचाने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को अजा-जजा का बताकर भर दिए फॉर्म

परीक्षा फीस बचाने के फेर में पोरसा के दो प्राइवेट स्कूल और बरवाई के एक अनुदान प्राप्त स्कूल के संचालकों ने सामान्य वर्ग के 750 छात्रों को अनुसूचित जाति-जनजाति का बताकर परीक्षा फॉर्म भरवा दिए। जांच में यह धोखाधड़ी उजागर हो गई। अब परीक्षा से मात्र 4 दिन पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल से इन तीनों स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की सिफारिश की है। साथ ही इन स्कूलों के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भी निरस्त कर दिए हैं।